T-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। सबसे पहले यूएसए की टीम ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को पटखनी दे दी। इसके बाद अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सबको हैरान किया। वहीं कनाडा की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखा है।

पाकिस्तान को मिली हार
हाल ही में अमेरिका यानी यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में पांच रन से हराकर इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में सात विकेट खोकर 159 रन बनाई थी। इसके जवाब में यूएसए ने भी तीन विकेट पर 159 रन बनाए और इस तरह मुकाबला टाई हो गया। जिसका फैसला सुपर ओवर में किया गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 19 रनों का पीछा करते हुए 13 रन ही बना सकी और पांच रनों से मुकाबले को गंवा बैठी।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड को भी इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में अलटफेर का शिकार होना पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जिसके जवाब मैं न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रनों पर ही ढेर हो गई और 84 रनों से इस मुकाबले को गंवा बैठी।

वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान से मिली हार
वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान से मिली हार न्यजीलैंड को फिटकरी देने वाली अफगानिस्तान की टीम साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 123 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 117 रन ही बना सकी थी। अफगानिस्तान से यह मुकाबला 6 रनों से जीत लिया। इस हार के बावजूद भी साल 2016 में वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।

इंग्लैंड को मिली थी हार
पिछली बार यानी कि साल 2022 में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 15 ओवर में 105 रन ही बना पाई और बारिश के कारण यह मैच डीएलएस मेथड से आयरलैंड ने पांच रनों से जीत लिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *